Friday, 23 August 2019

उच्च शिक्षा पर निबंध Essay on higher education in hindi

 Essay on higher education in hindi

दोस्तों नमस्कार आज हम आपके लिए लाए हैं उच्च शिक्षा पर हमारे द्वारा लिखित यह आर्टिकल आप इसे पढ़ें और उच्च शिक्षा पर आधारित हमारे द्वारा लिखित इस ज्ञान को अपने जीवन में उतारे तो चलिए पढ़ते हैं आज की उच्च शिक्षा पर लिखित इस आर्टिकल को.


                                                      Essay on higher education in hindi
                   
 हम सभी जानते हैं कि हमारे जीवन में शिक्षा का विशेष महत्व है शिक्षा ही हमें ज्ञानवान बनाती है, शिक्षा के जरिए ही हम सही और गलत को समझ पाते हैं, शिक्षा के बगैर वास्तव में मनुष्य पशु के समान ही होता है. सबसे पहले प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा करने के बाद जब एक विद्यार्थी अपना भविष्य बनाने के लिए उच्च शिक्षा प्राप्त करता है तो वास्तव में उच्च शिक्षा के आधार पर ही उसका भविष्य निर्धारित होता है उच्च
शिक्षा हर एक विद्यार्थी के लिए अति आवश्यक है चाहे वह विद्यार्थी बिजनेस करना चाहता हो या जॉब करना चाहता हो हर किसी के लिए उच्च शिक्षा अति आवश्यक हैं.

उच्च शिक्षा क्या है


 उच्च शिक्षा से तात्पर्य ग्रेजुएशन एवं पोस्ट ग्रेजुएशन की शिक्षा से है विद्यार्थी अपने भविष्य में किसी जॉब या बिजनेस की तैयारी करने के लिए या किसी एक विषय में परफेक्ट होने के लिए स्नातक या परस्नातक कि यह उच्च शिक्षा प्राप्त करता है इससे उसे कई तरह का लाभ प्राप्त होता है वह अपने विषय में सही तरह से सोचने समझने की क्षमता का विकास कर पाता है और समाज में अपने परिवार में कुछ अच्छा कर पाता है.

उच्च शिक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी एवं कुछ कोर्स

उच्च शिक्षा वास्तव में एक इंसान को कुछ करने योग्य बनाती है आप भले ही नौकरी कर रहे हो या बिजनेस आपके लिए उच्च शिक्षा जरूरी है यदि आप नौकरी करना चाहते हैं तो उच्च शिक्षा प्राप्त करके नौकरी पाने के आप के चांस बहुत अधिक बढ़ जाते हैं और यदि आप किसी बिजनेस को करना चाहते हैं और उस बिजनेस में परफेक्ट होना चाहते हैं तो भी उच्च शिक्षा प्राप्त करना आपके लिए काफी लाभदायक हो सकता है.

  कई तरह के कोर्स हमें करने को मिलते हैं जिनसे हम अपने ज्ञान को बढ़ा सकते हैं और सरकार की नजर में भी हम उस विषय में काबिल हो सकते हैं उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए कई तरह के कोर्स किए जाते हैं जैसे कि b.a., डीएवी एक स्नातक का कोर्स होता है यह कोर्स 12वीं क्लास के बाद किया जाता है जिस विद्यार्थी को इतिहास, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र और भूगोल जैसे विषयों में रूचि होती है वह b.a से अपना ग्रेजुएशन करता है.

 b.a करने के बाद अगर आप आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं तो m.a. आप कर सकते हैं. जिन विद्यार्थियों को विज्ञान में रुचि है वह बीएससी कर सकते हैं बीएससी करने के लिए हमें जीव विज्ञान, रासायनिक विज्ञान, भूगोल विज्ञान, गणित या अन्य विषय लेने पड़ते हैं बीएसई करने के बाद हम पोस्ट ग्रेजुएशन कर सकते हैं पोस्ट ग्रेजुएशन के रूप में हम एमएससी कर सकते हैं.

बी कॉम

 यदि आप कॉमर्स की विद्यार्थी हैं तो आप बीकॉम कर सकते हैं बीकॉम में फाइनेंसियल एकाउंटिंग एवं कॉस्ट अकाउंटेंट जैसे विषय होते हैं बीकॉम करने के बाद आप अपने आगे की पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई एम कॉम के रूप में कर सकते हैं इससे नौकरी मिलने की आप की संभावना और अधिक हो जाती है और आप अपने लक्ष्य को पा सकते हैं.  एम बी बी एस यदि आप एक डॉक्टर बनना चाहते हैं तो आप एमबीबीएस की तैयारी कर सकते हैं.

बी टेक

यदि आप विज्ञान और तकनीक में रुचि रखते हैं तो आप यह कोर्स कर सकते हैं यह कोर्स 4 साल का होता है और इसके बाद आप एम टेक करके पोस्ट ग्रेजुएशन कर सकते हैं इससे नौकरी मिलने की संभावना आपकी बढ़ जाती है और आप उच्च शिक्षा प्राप्त करके अपने भविष्य को बेहतर बना पाते हैं उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए इन सब के अलावा और भी कई तरह के कोर्स में जिनको आप करके आगे बढ़ सकते हैं.

उच्च शिक्षा का महत्व

हमारे जीवन में वास्तव में उच्च शिक्षा का प्रमुख महत्व है आजकल हम देखें तो देशभर में पढ़ाई में काफी कॉम्प्टीशन देखने को मिलता है यदि हम उच्च शिक्षा प्राप्त करते हैं तो इस कंडीशन को हम कुछ हद तक दूर कर सकते हैं और जीवन में अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में हम सरलता महसूस कर सकते हैं. उच्च शिक्षा प्राप्त करके हम एक अच्छी नौकरी पा सकते हैं हम यदि नौकरी नहीं करना चाहते तो अच्छा बिजनेस कर सकते हैं.

 हम उच्च शिक्षा प्राप्त करके बिजनेस के तौर तरीके सीख सकते हैं और जीवन में कई तरह की ज्ञानवर्धक बातें सीख कर नौकरी या बिजनेस में पारंगत हासिल कर सकते हैं हमारा जो भी लक्ष्य होता है उस लक्ष्य को पाने में उच्च शिक्षा प्रमुख भूमिका निभाती है, व्यक्ति की सोचने समझने की क्षमता बढ़ती है और यदि महिलाएं उच्च शिक्षा प्राप्त करती हैं तो दूसरी महिलाओं को प्रेरणा मिलती है और महिलाएं अपने आप को सशक्त महसूस करती हैं.

 उच्च शिक्षा प्राप्त करके हम अपने और अपने बच्चों का भविष्य उज्जवल कर सकते हैं, जीवन में एक कामयाब इंसान बन सकते हैं वास्तव में उच्च शिक्षा का हमारे जीवन में बड़ा ही महत्व है हम सभी को आज के इस आधुनिक युग में उच्च शिक्षा जरूर प्राप्त करना चाहिए इससे हम अपने लक्ष्य को प्राप्त  कर सकते हैं साथ में एक नई सोच के साथ हम अपनी सोच को आगे बढ़ा सकते हैं और कामयाब इंसान बन सकते हैं.

 दोस्तों हमारे द्वारा लिखित यह आर्टिकल  Essay on higher education in hindi यदि आपको पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों आर्टिकल में शेयर जरूर करें और यदि कुछ भी आपको गलत लगे तो हमें कमेंट्स के जरिए जरूर बताएं उस  को हम पुनः अपडेट जरूर करेंगे.

0 comments:

Post a Comment