Bharat ek krishi pradhan desh hai essay in hindi
दोस्तों नमस्कार आज हम आपके लिए लाए हैं भारत एक कृषि प्रधान देश पर हमारे द्वारा लिखित यह आर्टिकल Bharat ek krishi pradhan desh hai essay in hindi आप इसे पढ़ें और इस विषय पर निबंध लिखने की अच्छी तरह से तैयारी करें. चलिए पड़ते हैं आज के हमारे इस निबंध को.
Bharat ek krishi pradhan desh hai essay in hindi
हमारा भारत देश एक कृषि प्रधान देश रहा है देश के अधिकतर लोग क्रषि करना पसंद करते हैं और कृषि पर ही निर्भर है. भारत देश में गांव अत्याधिक हैं जिस वजह से ग्रामीण के अधिकतर लोग कृषि करके अपनी जीविका को चलाते हैं. हमारे भारत देश की जो अर्थव्यवस्था है उसमें कृषि का बड़ा ही महत्व है किसान देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
जब हमारा भारत देश अंग्रेजों का गुलाम था तब कृषि की दशा बिगड़ती हुई नजर आई क्योंकि अंग्रेज किसानों पर कई तरह से अत्याचार किया करते थे, किसान अपनी पैदावार का एक बड़ा हिस्सा अंग्रेजों को दे दिया करते थे यह उनकी मजबूरी थी क्योंकि किसान सभी अंग्रेजों के गुलाम थे धीरे-धीरे जब देश आजाद हुआ तो देश की स्थिति में काफी बदलाव देखने को मिला. देश में कृषि की पैदावार अच्छी होती लेकिन कृषि बारिश पर निर्भर करती है जिस वजह से कृषि के क्षेत्र काफी प्रभावित हुए.
भारत सरकार ने कृषि की दशा को सुधारने के लिए कई तरह की योजनाएं चलाएं एक तरह के नदी और नहरों का निर्माण कराया जिससे सिंचाई के पानी की पूर्ति की जा सके सरकार के द्वारा चलाई जा रही कृषि से संबंधित योजनाएं काफी सफल रही. आज हमारे भारत देश में कई तरह की फसलें पैदा की जाती हैं. हमारा भारत देश शुरू से ही कृषि प्रधान देश रहा है जल के साथ में कृषि की दशा में सुधार लाने के लिए किसानों को बिजली भी पर्याप्त रूप से उपलब्ध कराई गई जिससे किसान कृषि सही ढंग से कर सके.
इस तरह से किसानों की हर समस्या का समाधान करते हुए भारत सरकार ने कृषि के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए और कृषि को बढ़ावा दिया. आज हम देखें तो भारत पहले की तरह एक कृषि प्रधान देश है भारत देश आबादी का एक बड़ा हिस्सा कृषि करता है एक किसान को भी वास्तव में अपने आप पर गर्व करना चाहिए क्योंकि किसान के द्वारा उगाई गई फसलें देश-विदेश के लोग उपयोग करते हैं किसान हम सभी का अन्नदाता है.
कृषि के क्षेत्र में भारत देश की उपलब्धि आज हम देखें तो कृषि के क्षेत्र में भारत देश की महत्वपूर्ण उपलब्धि है पूरे विश्व में आज हम देखें तो चावल उत्पादन में भारत का दूसरा स्थान है भारत में कई क्षेत्रों में चावल की खेती की जाती है आज पूरे विश्व में गेहूं के उत्पादन में भारत दूसरे स्थान पर आता है. हमारे भारत देश की जनसंख्या वी अधिकतर गेहूं पर ही निर्भर रहती है हमारे भारत देश की उत्तर प्रदेश में गेहूं का उत्पादन सबसे अधिक किया जाता है.
हमारे भारत देश में कृषि को बढ़ावा देने के लिए हरित क्रांति लाई गई जो कृषि के क्षेत्र में महत्वपूर्ण रही है आज भले ही कुछ लोग कृषि से भूल रहे हैं लेकिन आजकल भी कृषि काफी अधिक की जाती है. ग्रामीण लोगों का प्रमुख व्यवसाय कृषि ही है भारत देश में कृषि को अधिक बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार ने कई तरह की योजनाएं चलाई जैसे कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, फसल बीमा योजना आदि कई योजनाएं हैं जिनका उद्देश्य कृषि को बढ़ावा देना है आज हम देखें तो हमारे भारत देश की कुछ व्यवसाय जैसे कि वस्त्रों की व्यवसाय कृषि पर ही निर्भर है.
हरित क्रांति के अलावा श्वेत क्रांति जो कि दुग्ध उत्पादन से संबंधित है नीली क्रांति यानी मत्स्य पालन और पीली क्रांति यानी कि तिलहन उत्पादन यह सभी हमारे भारत देश में काफी तेजी से बढ़ रहे हैं इसलिए हमारे भारत देश में एक तरह से कृषि क्रांति चल रही है वास्तव में कृषि हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है भारत देश में अत्याधिक कृषि की जाती है. भारत एक कृषि प्रधान देश है.
आजकल के कई सारे लोग नौकरी करते हैं और अपने बच्चों को भी नौकरी करने के लिए प्रेरित करते हैं लेकिन वास्तव में वह सभी जानते हैं कि कृषि के बगैर हमारा कोई भी भविष्य नहीं है इसलिए आज भी हमारे देश में एक बड़ा वर्ग कृषि करता है आज भी गांवों में कई किसानों के पास बहुत सारी जमीन है वह सिर्फ और सिर्फ खेती पर ही निर्भर है. सरकार भी उन्हें कृषि करने के लिए बढ़ावा दे रही है.
वास्तव में यदि आप एक किसान है तो आप किस्मत वाले हैं कि आप भारत देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं क्योंकि किसान देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है किसान के बगैर भारत देश का भविष्य कुछ भी नहीं है वास्तव में हमारा भारत देश एक कृषि प्रधान देश है.
दोस्तों मेरे द्वारा लिखा भारत एक कृषि प्रधान देश है पर निबंध आप सभी को पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें यदि कुछ भी अच्छा ना लगे तो हमें कमेंट कर जरूर बताएं हम हमारी पोस्ट को पुनः अपडेट करेंगे.
0 comments:
Post a Comment