If i were a teacher essay in hindi
हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी, दोस्तों आज का हमारा आर्टिकल शिक्षक पर निबंध आप सभी स्कूल परीक्षा के समय आप हमारे इस आर्टिकल से जानकारी ले सकते हैं तो चलिए पढ़ते हैं आज के हमारे इस आर्टिकल को। आप सभी तो जानते हैं शिक्षक, शिक्षक वह होते हैं जो बचपन से ही हम स्कूल जाते हैं तब से ही वह हमारे साथ स्कूलों में कॉलेजों में और जब तक हम आगे नहीं निकल जाते तब तक शिक्षक हमारे साथ रहते हैं कहने का मतलब है कि हम कॉलेजों में जाएंगे वहा भी हमें शिक्षक मिलेंगे स्कूलों में भी शिक्षक मिलेंगे और हम कोई सी डिग्री हासिल करेंगे तो वह भी हमें कोई ना कोई शिक्षक तो मिलेगा। शिक्षक जो हमारी जिंदगी को सवार देते हैं।
If i were a teacher essay in hindi
एक विद्यार्थी के जीवन में शिक्षक एक ऐसा महत्वपूर्ण इंसान होता है जो अपने ज्ञान, धैर्य ,प्यार और देखभाल से उसके पूरे जीवन को एक मजबूत कर देता है शिक्षक बह होता है जो अपने विद्यार्थी को सबसे अच्छी से अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराने के सारे प्रयास करता है शिक्षक सोचता है कि मेरे विद्यार्थी भविष्य में अच्छे कार्य करें जिससे मेरा भी नाम रोशन होगा और लोग कहेंगे की इन बच्चों को उस शिक्षक नें पढ़ाया था। मैं मेरे विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा देने का बहुत प्रयास करता हूं और उन्हें हर एक जवाब अच्छे से देता हूं जिससे छात्र आगे बढ़ सकें।
शिक्षक के पास बहुत सारे गुण होते हैं और वो अपनी विद्यार्थियों के जीवन को सफल बनाने में पूरी तरह से समक्ष होता है शिक्षक जानता है विद्यार्थियों का ध्यान पढ़ाई की ओर कैसे लगाना है। बहुत से बच्चे बोलते हैं की हमारे शिक्षक तो हमें मारते हैं हमारे हाथों में दंडी मारते हैं लेकिन वह बच्चे नहीं जानते कि शिक्षक उनको सजा इसलिए देते हैं कि वह उनका जो कार्य होता हैं वह उसे पूरा करके लाए और जीवन में आगे बढ़े लेकिन बच्चो को लगता हैं कि हमारे शिक्षक बुरे है लेकिन इस दुनिया में कोई भी शिक्षक बुरे नहीं होते बस बच्चों के भविष्य के लिए थोड़ा बहुत डांट देते हैं शिक्षक अपने विद्यार्थियों को जीवन में सफल देखना चाहते हैं। एक अच्छा शिक्षक जीवन में कभी भी अपना धैर्य नहीं खोता और हर विद्यार्थी को समझाकर पड़ता हैं।
शिक्षक विद्यार्थियों को हर एक नियम सिखाते हैं कि स्कूल में हमें अपनी यूनिफॉर्म पहन के आना चाहिए, स्कूलों के नियम का पालन करना चाहिए, अपने माता पिता की आज्ञा का पालन करना चाहिए, हम से बड़ों का सम्मान करना चाहिए, और स्कूल में सही समय समय पर आना चाहिए, हमें साफ कपड़े पहनने चाहिए, हमें कभी झूठ नहीं बोलना चाहिए और बहुत से ज्ञान शिक्षक हम बच्चों को देते हैं। शिक्षा को जीवन में सबसे शक्तिशाली माना जाता है अगर कोई व्यक्ति शिक्षक है तो बह अपनी बुद्धि से काम करेगा और कोई व्यक्ति शिक्षित नहीं है वह अपनी मूर्खता से काम करेगा।
दोस्तों हमें कमेंट के जरिए बताइए कि आपको हमारा आर्टिकल If i were a teacher essay in hindi कैसा लगा इसी तरह के नए-नए आर्टिकल अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें और हमारा facebook पेज लाइक करना ना भूलें
0 comments:
Post a Comment