Sunday, 7 October 2018

बिजली की बचत पर निबंध Hindi essay on bijli ki bachat

Hindi essay on bijli ki bachat

हेलो दोस्तो कैसे हैं आप सभी, दोस्तों आज का हमारा आर्टिकल बिजली बचाओ पर निबंध आप सभी को हमारा आर्टिकल पढ़ने से बिजली बचाने की जानकारी मिलेगी कि हमें बिजली किस तरह और कहां पर खर्च करनी चाहिए तो आइए पढ़ते हैं हमारे आज के आर्टिकल Hindi essay on bijli ki bachat को।

                                                           
                                                        Image source - https://elpais.com

आज के युग में बिजली का बहुत ज्यादा उपयोग हो रहा है चारों तरफ मनुष्य बिजली के उपकरणों से घिरा हुआ है जिधर देखो उधर ही बिजली से चलने वाले उपकरण हैं यहां तक देखा जाए कि अब तो खाना बनाने वाली मशीन भी आ गई है मनुष्य हाथों की वजह सब काम बिजली से कर रहे हैं जिस कारण पर्यावरण को भी नुस्कान पहुंच रहा है और बिजली उत्पन्न करने में प्रयोग होने वाले उपकरण जो कि एक बार प्रयोग करने से नष्ट हो जाते हैं बह भी धीरे धीरे खत्म होते जा रहे हैं।

मनुष्य हर काम के लिए बिजली पर निर्भर रहता है मनुष्य जितना बिजली को बचाएगा उतना ही उसके लिए पैसों की बचत होगी और हमारा पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा। मनुष्य को अपने घर में रहते समय दिन में लाइट का उपयोग नहीं करना चाहिए अपने कमरों की लाइट बंद करके रखना चाहिए। कपड़े सीने वाली मशीन जो कि पहले पैरों से चलाई जाती थी आज वह लाइट से चलने वाली मशीन मिलने लगी है लेकिन हमें लाइट वाली मशीन का प्रयोग ना करके, पैरों से चलने वाली मशीन का प्रयोग करें। आजकल के लोग रसोई घरो में गैस की बजाय बिजली से चलने वाले इंडक्शन कुकर का प्रयोग करने लगे हैं जो कि सबसे ज्यादा बिजली खींचता है इसलिए गैस का प्रयोग करना ही जरूरी समझें।

आजकल बहुत सारे काम बिजली के द्वारा होने लगे हैं एक ओर से देखा जाए तो बिजली ना होती तो हमारे जीवन में एक अधूरापन होता पहले के लोग चिमनी के उजाले में रहते थे लेकिन आजकल के लोगो को बिजली की वजह से अंधेरा तो कहीं दिखता ही नहीं है चारों तरफ रोशनी ही रोशनी नजर आती है लेकिन हमें बिजली का सही तरीके से इस्तेमाल करना चाहिए। जितनी हमें जरूरत है उतनी ही बिजली लेनी चाहिए।

घरों में दिन के समय हमें ज्यादातर ठंडो के दिनों में पंखे नहीं चलाने चाहिए और फ्रिज को भी कमी चालू करना चाहिए। हम बिजली की बचत करेंगे तो हमारे पैसे भी कम खर्च होंगे इसलिए हमें मोटर,  ट्यूवेल सही टाइम पर ही चलाने चाहिए ज्यादा हमें नहीं चलाने चाहिए इस बात को हमें सब लोगों से कहना चाहिए और उन लोगों से कह कर एकजुट होकर आप बिजली की बचत कीजिए क्योंकि अकेला ब्यक्ति तो यह कदम नहीं उठा सकता इसलिए धीरे धीरे और लोगों से बोलिए वह भी बिजली की बचत करें जिससे हमारी बिजली कम खर्च हो और दूसरों के काम आ सके।

बिजली की बचत करने के उपाय

(1) हमारे घरों में जो छत वाले पंखे लगे होते हैं सबसे पहले उन्हें कंट्रोल करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक रेगुलेटर लगाएं।

(2) फ्रीज में हमेशा ठंडी चीजें ही रखें अगर हमने सब्जी पका ली और उसके बाद आप फ्रिज में रख दो ऐसा नहीं करना है सब्जी हो या फिर और कुछ गर्म चीज हमें फ्रिज में नहीं रखना है।

(3) फ्रिज को बार-बार ना खोलें क्योंकि फ्रिज को हम बार-बार खोलते हैं तो बिजली ज्यादा खर्च होती है इसलिए फ्रिज को एक बार खोलें और आप क्या उठाना चाहते हो वह एक बार में ही उठा ले जिससे हमारी बिजली की बचत हो।

(4) वॉशिंग मशीन मैं कपड़े तभी धोएं जब उसमें कपड़े धोने लायक हो अगर ज्यादा कपड़े नहीं है तो आप वॉशिंग मशीन मैं कपड़े ना धोंये।

(5) आपको जितनी लाइट की जरूरत है उतनी ही लाइट अपने कमरे में जलाएं उसके बाद आप स्विच ऑफ कर दें।

(6) रात के समय 15 वाट के बल्ब की जगह 2 वाट की एल. इ. डी. बल्ब का उपयोग करें।

(7) घर में टीवी की जगह लैपटॉप का उपयोग करें जिससे आप की बिजली कम खर्च होगी।

दोस्तों हमें कमेंट के जरिए बताइए कि आपको हमारा आर्टिकल Hindi essay on bijli ki bachat कैसा लगा इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें और हमारा Facebook पेय लाइक करना ना भूलें.

0 comments:

Post a Comment