Aatankwad ki samasya essay in hindi
हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी, दोस्तों आज का हमारा आर्टिकल आतंकवाद की समस्या पर निबंध आप सभी हमारे इस निबंध से अपने स्कूल परीक्षा के समय जानकारी ले सकते हैं तो आइए पढ़ते हैं हमारे Aatankwad ki samasya essay in hindi आतंकवाद की समस्या पर निबंध. आतंकवाद युद्ध और नीति से पूरी तरह अलग होता है आतंकवाद दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है आतंकवाद गैर कानूनी कार्य करना है आतंकवाद का मकसद लोगों के अंदर हिंसा का डर पैदा करना है।
आतंकवाद क्या है समझाइए- आतंकवाद को मानव ने खुद निर्धारित किया है कोई भी इंसान या उसके साथ बहुत से लोग हो जो उनका समूह बनाकर हिंसा पहलाए चोरी करें ,लड़ाई, झगड़ा, गोली मारे या बम ब्लास्ट करें यह सब आतंकवाद है.
आतंकवादी हमेशा आतंक फैलाने के लिए नए-नए तरीके आजमाते रहते हैं ज्यादातर आतंकवादी भीड़-भाड़ के मार्केट में रेलवे और बस स्टेशनों पर बम ब्लास्ट करते है. देखा जाए तो हमारा पूरा देश आतंकवादियों की चपेट में है और किसी ना किसी तरह पीड़ित है। आतंकवादियों की सर्वाधिक बुरी बात यह है कि कोई भी नहीं जानता कि आतंकवादियों का अगला निशाना क्या होगा।
आतंकवाद का मुख्य कारण क्या है- आतंकवाद के कई सारे कारण हैं इनमें से एक प्रमुख कारण यह है कि पाकिस्तान कश्मीर को अपना राज्य बनाने के लिए आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है और वह पाकिस्तान में आतंकवादियों को ट्रेनिंग भी देता है ताकि लगातार भारत पर हमला करते रहे।
पाकिस्तान ने भारत पर कई बार हमले किए हैं मगर पाकिस्तान ना कामयाब रहा. पाकिस्तान बहुत से अटैक करता है पाकिस्तान चाहेता है की कश्मीर को भारत से अलग कर दें. पाकिस्तान भारत पर अटैक करने की प्लानिंग सोच रहा है।
आतंकवादी अपने आपको बहादुर सैनिक बताते हैं लेकिन वास्तव में वह बहादुर सैनिक नहीं होते सच्चे सैनिक वो होते हैं जो कभी भी लोगों को नुकसान नहीं पहुंचाते और वह केवल दुश्मनों से अपने देश को बचाने के लिए लड़ते हैं.
असली सेनिक के गुण वो होते हैं जो राष्ट्रीय हित के लिए लड़ते हैं जबकि आतंकवाद अपने गलत उद्देश्यों के लिए लड़ते हैं राष्ट्रीय सैनिक अपनी सभी जिम्मेदारियों को समझता है जबकि आतंकवादी कभी भी ऐसा नहीं करता आतंकवादियों को उनका नाम आतंक शब्द से मिला है पहले तो आतंकवादियों के बारे में जम्मू कश्मीर में सुना था लेकिन आज के दिनों में यह सभी क्षेत्रों में फैल चुका है खासतौर से भारत के उत्तर पूर्वी इलाकों में।
भारत में आतंकवादी हमला मुंबई के नरीमन हाउस और ताज होटल में हुआ था उस हमले ने भारत के लोगों की कई जिंदगी छीन ली थी और भारत को बहुत अधिक हानि पहुंचाई थी.
आतंकवाद का समाज पर क्या प्रभाव पड़ता है- आतंकवाद का समाज पर बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ता है। जब आतंकवादी आतंकवाद फैलाते हैं तो इस वजह से कई सारे लोगों को नुकसान होता है। समाज के बच्चे, बूढ़े, नौजवान शारीरिक एवं मानसिक रूप से पीड़ित हो जाते हैं, कई बार कई सारे लोग इस वजह से मारे जाते हैं।
आतंकवाद की वजह से मां अपने बच्चे खो देती हैं, बीवी अपना पति को खो देती है वास्तव में आतंकवाद एक बहुत ही गंभीर समस्या है इसे रोकना जरूरी है इससे समाज काफी ज्यादा प्रभावित होता है।
आतंकवाद लोकतंत्र की चुनौती है कैसे- आतंकवाद लोकतंत्र की चुनौती है क्योंकि आतंकवाद लोकतंत्र को काफी ज्यादा प्रभावित करता है। आतंकवाद की वजह से लोकतंत्र में कई सारी समस्याएं खड़ी हो जाती हैं। आतंकवाद यदि हो तो कठोर निर्णय लेने की जरूरत है और इस चुनौती को कठोरता से दूर करने की जरूरत है।
आतंकवाद को कैसे रोका जा सकता है- आतंकवाद को रोकने के लिए हमें राजनीति को सुधारना होगा, लोगों को जागरुक करना होगा ताकि वे किसी के बहकावे में नहीं आए और सीमाओं के मामलों को समझाना होगा, देश के नागरिकों को शिक्षित करना होगा, उन्हें देश के प्रति वफादारी और न्याय की सीख देनी होगी जिससे आतंकवाद की समस्या पैदा नहीं होगी।
दोस्तों हमें कमेंट के जरिए बताइए कि आपको हमारा आर्टिकल Aatankwad ki samasya essay in hindi कैसा लगा इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को अपनी ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें.
0 comments:
Post a Comment