Saturday, 30 June 2018

मेरी सहेली पर निबंध Meri saheli essay in hindi

 Meri saheli essay in hindi

हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी, दोस्तों आज का हमारा आर्टिकल Meri saheli essay in hindi मेरी सहेली पर निबंध आप सभी के लिए आपके दोस्तों की याद दिलाएगा तो चलिए पढ़ते हैं मेरी सहेली पर निबंध।

वैसे सहेलियां तो बहुत अधिक होती है हम स्कूलों में कॉलेजों में बहुत सहेलियां बना लेते हैं सही मायने में वह सही सहेली होती है जो हमारे सुख दुख में मदद करती है ऐसी ही एक मेरी सहेली है रीना जो मेरे साथ हमेशा रहती है और मै कोई भी कष्ट में हूं तो मेरा साथ हमेशा देती है हम दोनों साथ मे ही स्कूल जाते हैं और साथ साथ में ही रहते हैं जब घर वापस आते हैं तब हम साथ में ही पढ़ाई करते हैं मेरा और रीना का घर पास में ही है हम दोनों छत पर बैठकर पढ़ाई करते हैं और थोड़ी बहुत मस्ती भी कर लेते हैं।

रीना और मेरी दोस्ती में कोई भी स्वार्थ नहीं है  हम दोनों एक ही क्लास में पढ़ते हैं साथ बैठते हैं साथ में खाना खाते हैं और साथ में ही लंच के समय बाहर घूमते हैं मेरी सहेली बहुत ही शांत स्वभाव की है किसी से भी बिना काम के बोलती नहीं है और ना ही किसी से झगड़ा करती है हमेशा सब लोगों से अच्छे से बात करती है और क्लास में सबसे अच्छे नंबर ही बो लाती है जिससे सब टीचर उसे बहुत पसंद करते हैं बच्चे भी उसे बहुत पसंद करते हैं।

रीना के पापा खेती किसानी संभालते है और उनकी मम्मी एक हाउसवाइफ  है रीना के तीन भाई है और एक बहन है वह भी हमेशा अच्छी ही पड़ती  है और उसकी आदतें भी अच्छी  है मैं रीना को बहुत पसंद करती हू और हमेशा उसे अच्छी बुरी बातें ही बता देती हु जिससे हमारे बीच में कोई भी प्रॉब्लम नहीं आती  है।

उसे खो खो खेलना बहुत पसंद था जब भी हमारे स्कूल में शनिवार को बाल सभा होती थी तब हमारे टीचर हम सब लोगों को खो खो खिलाते थे और जो लोग जीत्ते थे उन्हें इनाम देते थे लेकिन मेरी सहेली हमेशा खो खो में फर्स्ट आती थी और वही इनाम जीत्ती थी रीना एक बहुत ही आज्ञाकारी लड़की  है जो हमेशा टीचरों की बात को मान लेती  है और हमारी क्लास में रीना को ही मॉनिटर बनाया जाता  है क्योंकि वह सबसे अच्छी और होशियार लड़की  है।

हमारी क्लास में बहुत सी लड़कियां ऐसी थी जिन्हें इंग्लिश पढ़ने नहीं आती थी लेकिन रीना उन लड़कियों को पढ़ाने की कोशिश करती थी उन्हें सिखा देती थी जिससे वह लड़की धीरे-धीरे पढ़ना सीख जाती थी हमेशा सबकी मदद करने में तत्पर खड़ी रहती थी और उसे सब बहुत प्यार करते थे फिर भी उसे बिल्कुल घमंड नहीं था।

दोस्तों कमेंट के जरिए बताएं कि आपको हमारा आर्टिकल Meri saheli essay in hindi कैसा लगा इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें।

1 comment:

  1. This essay helped me in my practical exam, Thank you

    ReplyDelete