Sagwan tree plantation in hindi
हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी दोस्तों आज का हमारा आर्टिकल सागवान की खेती कैसे करें सागवान का पेड़ एक ऐसा पेड़ है जो अच्छी किस्म की लकड़ी देता है और यह पेड़ बहुत लंबा होता है यही वजह है कि देश और विदेशों के बाजारों में सागवान के पेड़ की कीमत बहुत ज्यादा होती है आप सुनकर हैरान हो जायेंगे कि एक लकड़ी की कीमत ₹3000 है सागवान की लकड़ी से फर्नीचर बनाते हैं जो हम जनता लोगों को बहुत महंगी कीमत में मिलते हैं
हम कहीं भी फर्नीचर का कुछ भी सामान लेने जाएंगे तो हम पहले यह बोलते हैं कि सागवान की लकड़ी का दिखाना क्योंकि यह सागवान की लकड़ी ऐसी चीज है जिसमें कभी ना सड़न पैदा होती न कीड़े लगते वह अच्छी क्वालिटी की होती है।
sagwan tree farming in hindi
पूरी दुनिया में सागवान की खेती की जाती है सागवान की खेती जिंदगी का अहम हिस्सा बन गयी है जो किसान गरीब होते हैं जिनके पास धन पैसा संपत्ति नहीं होती वह दुखी रहते हैं तो उनके लिए एक रास्ता अधिक पैसे कमाने का रास्ता सागवान की खेती है जो आपको वाकई में करोड़पति बना सकती है सागवान का पेड़ 10 सालो में तैयार हो जाते हैं
सागवान की लकड़ी मजबूत और काफी समय तक चलने वाली होती है सागवान के पेड़ के पत्ते बड़े बड़े होते हैं सागवान का पेड़ शाखा और शिखर पर चारों तरफ से फैला हुआ होता है सागवान का पेड़ उन जमीन में रहता है जिस जमीन में पानी का निवास रहना यशु का रहना आवश्यक है गर्मियों में इसकी पत्तियां झड़ जाती है sagwan tree farming in hindi सागवान के पौधे लगाने से किसानों की दिशा और दशा दोनों बदली जा सकती है।
सागवान के पौधे से होने वाले लाभ-
(1)सागवान के पेड़ बहुत कीमती होते हैं जो अन्य पेड़ों से किसानों को बहुत लाभ पहुंचा सकते हैं
(2)सागवान का पेड़ हम बड़ा होने से पहले भी उसे भेज सकते हैं भगवान के पेड़ से हमें फायदा ही फायदा होता है या उसे बड़ा कर के बेचो या छोटे में
(3)सागवान के पेड़ से बनी हुई टेबल बैक जो भी फर्नीचर बनाया जाता है हम उसे घर में बहुत दिनों तक उपयोग कर सकते हैं क्योंकि सागवान की लकड़ी मैं कोई खराबी नहीं होती है
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल Sagwan tree plantation in hindi अगर आपको पसंद आया तो ऐसी Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंट के जरिए बताएं कि आपको हमारा आर्टिकल sagwan tree farming in hindi कैसा लगा आप चाहें तो हमारे अगले आर्टिकल को अपने ईमेल पर पाना तो हमें सब्सक्राइब जरूर करें
0 comments:
Post a Comment