Thursday 18 April 2024

हवाई अड्डा पर निबंध Hawai adda essay in hindi

Hawai adda essay in hindi

हवाई अड्डा एक ऐसा स्थान होता है जहां पर हवाई जहाज आते हैं या यहां से हवाई जहाज उड़ान भरते हैं । हवाई अड्डे  की विशालकाय दीवारें होती हैं । हवाई अड्डे पर  यात्रियों को अपने-अपने वाहन रखने की पूरी व्यवस्था होती है  जिससे यात्री अपने अपने वाहन रखकर  हवाई जहाज के द्वारा कहीं पर भी यात्रा कर सकें । 



हवाई अड्डा पर कई तरह की हवाई जहाज हवाई पट्टी में खड़े होते हैं जहां से वह उड़ान भरते हैं ।हवाई अड्डा पर बैंक एवं डाकघर होते हैं । हवाई अड्डे पर यात्रियों के बैठने के लिए कई आधुनिक कुर्सियां भी लगी होती हैं जहां पर हमें देश के एवं विदेश के लोग बेठे हुए दिखाई देते हैं जो अपने अपने हवाई जहाज का इंतजार कर रहे होते हैं । 

हवाई अड्डे पर पानी की सुविधा भी होती है जहां पर लोग चाय एवं पानी पीते हैं । हवाई अड्डे पर यात्रियों के सामान रखने की भी उचित व्यवस्था होती है । हवाई अड्डे पर एक तरह की टीवी लगे होते हैं जिन पर हवाई जहाज के आने का समय दिया जाता है यह यात्रियों की सुविधा के लिए होता है । 

हवाई अड्डा एक ऐसा स्थान होता है जहां पर हर किसी को घूमने की इजाजत नहीं होती । यदि आप हवाई अड्डा देखने के लिए जाते हैं तो उसके लिए स्पेशल इजाजत लेना पड़ती है । यदि आप हवाई जहाज से कहीं घूमने के लिए जाते हैं तो हवाई जहाज की टिकट बुक करके आप हवाई अड्डे के अंदर प्रवेश कर सकते हैं । 

दोस्तों मेरे द्वारा लिखा हवाई अड्डे पर निबंध आप सभी को कैसा लगा हमें जरूर बताएं और हमारे इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और सब्सक्राइब जरूर करें ।

Friday 12 April 2024

मतदान का महत्व पर निबंध Matdan ka mahatva in hindi essay

Matdan ka mahatva in hindi essay

मतदान का बहुत ही महत्व होता है । जब चुनाव होते हैं और देश की सारी जनता मतदान करती हैं तो वह एक सही इंसान को वोट देकर जिता सकती हैं जिससे हमारे गांव शहर का इस पूरे देश का विकास हो सकता है और देश के लोग बहुत कुछ पा सकते हैं । 



अगर देश के सभी लोग मतदान का महत्व समझे तो वास्तव में हम बहुत कुछ प्राप्त कर सकते हैं लेकिन हमारे भारत देश के कई सारे ऐसे लोग होते हैं जो मतदान के महत्व को नहीं समझते और चुनाव के समय अपना मतदान नहीं देते जिस वजह से कई बार ऐसे लोग नेता बन जाते हैं जिनकी वजह से देश का नुकसान होता है । 

देश के नागरिकों का नुकसान होता है , देश में कई तरह की समस्याएं खड़ी हो जाती हैं । ऐसी समस्याएं ना हो इस वजह से हमें मतदान का महत्व समझना चाहिए क्योंकि मतदान का हम महत्व समझेंगे तो हम वास्तव में हम बहुत कुछ बड़ा कर सकते हैं और देश को एक नई तस्वीर दे सकते हैं । हम सभी को मतदान का महत्व समझना चाहिए । 

मतदान करना वास्तव में हम सभी के लिए काफी फायदेमंद हैं । जब हम अच्छे नेता को मतदान करते हैं तो वह किसी उच्च पद पर आकर हमारे गांव और शहर का विकास करते हैं जिससे हमारे गांव की सड़कों का विकास होता है । हमारे गांव एवं शहर में कई नई व्यवस्थाएं आती हैं । लोग भ्रष्टाचार करने से पहले कई बार सोचते हैं । 

इस तरह से भ्रष्टाचार दूर हो पाता है । एक अच्छे नेता को सरकार में आने से चारों ओर खुशहाली का वातावरण होता है । नौजवानों को रोजगार मिलता है और जीवन में वह तेजी से तरक्की कर पाते हैं । वास्तव में मतदान का बहुत ही महत्व है । हम सभी को मतदान का महत्व समझ कर मतदान जरूर करना चाहिए । 

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा यह आर्टिकल आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें ।

Saturday 30 March 2024

मतदान की अनिवार्यता पर निबंध Matdan ki anivaryata nibandh

Matdan ki anivaryata nibandh

मतदान की अनिवार्यता से तात्पर्य यह है कि चुनावों में मतदान करना अनिवार्य है । कई देशों में जो लोग चुनावों में मतदान नहीं करते ऐसे लोगों को पहले से तय किए गए दंड दिए जाते हैं । चुनावों में मतदान करना भारत देश के प्रत्येक नागरिक का अधिकार है । 


जिस भी व्यक्ति की उम्र 18 साल या 18 साल से अधिक है उस व्यक्ति को मतदान जरूर देना चाहिए । उनकी मतदान देने से हमारे देश का हमारे गांव शहर का विकास होता है और जब हमारे आसपास का विकास होगा तो हमारा भी विकास होगा । 

इसलिए हम सभी को मतदान की अनिवार्यता को समझना चाहिए और मतदान जरूर करना चाहिए । कई लोगों का मानना है कि मतदान करने से कोई लाभ नहीं होता । वास्तव में हम देखें तो यदि हम मतदान करके एक अच्छी और सच्चे नेताओं को किसी उच्च पद पर पहुंचा देते हैं तो हमारे भारत देश का , हमारे शहर का तेजी से विकास होता है । 

आजकल हम देखें हमारे देश में कई तरह की समस्याएं हैं । जैसे कि भ्रष्टाचार , बेरोजगारी जैसी सभी तरह की समस्याओं को हम को खत्म करना है तो जाहिर सी बात है हमें मतदान करना चाहिए और ऐसे नेताओं को वोट देना चाहिए जो इन समस्याओं को दूर करने में सक्षम हो और वास्तव में एक अच्छे इंसान हो । हमें मतदान की अनिवार्यता को समझना चाहिए । 

हम अपने देश की स्थिति मतदान देकर बदल सकते हैं । यदि हम बुरे नेताओं को मतदान देते हैं या ज्यादातर लोग मतदान नहीं करते तो कई बार ऐसे लोग शासन में आ जाते हैं जो केवल देश का नुकसान करते हैं । यदि हम अच्छे नेताओं को चुने तो वास्तव में हमारे भारत देश का तेजी से विकास होगा । 

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा यह आर्टिकल आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें ।

Sunday 24 March 2024

समुद्र पर निबंध Samudra essay in hindi

Samudra essay in hindi

समुद्र मनुष्य , जीव जंतु , पेड़ पौधों सभी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है । समुद्र के बिना इन सभी का अस्तित्व संभव नहीं है । समुद्र में नमक पाया जाता है । पृथ्वी की सतह के लगभग 70% से भी ज्यादा भाग में समुद्र फैला हुआ है । समुद्र का पानी खारा होता है । 


दरअसल समुद्र के पानी में ठोस सोडियम क्लोराइड पाया जाता है जिसकी वजह से इसका पानी खारा होता है । इसके अलावा पानी में बहुत सारे अन्य रासायनिक तत्व होते हैं । समुद्र को सागर कहकर ही पुकारते हैं । हिंदू शास्त्रों में समुद्र को देवता कहां गया है इसकी पूजा भी करने का महत्व बताया गया है । 

समुद्र के पानी की विशेषता यही होती है की समुद्र का पानी खारा होता है । समुद्र के बारे में हमें कई किस्से कहानियां पढ़ने को मिलती हैं । समुद्र में मछलियां होती हैं । मछलियां लोगों के भोजन के लिए महत्वपूर्ण होती हैं । समुद्र पृथ्वी को चारों ओर से घेरे हुए हैं । समुद्र की ज्यादा से ज्यादा गहराई 30,000 फुट है एवं कम से कम गहराई 12000 फुट तक होती है । 

समुद्र के छोटे-छोटे टुकड़े जमीन में अंदर की ओर चले जाते हैं तो वह खाड़ी कहलाते हैं । इन्हीं में से एक है बंगाल की खाड़ी जिसके बारे में हमें किताबों में पढ़ने को मिलता है । समुद्र में ज्वार भाटा भी आता है । समुद्र में ज्वार भाटा चंद्रमा के बढ़ने एवं घटने के कारण आता है । समुद्र वास्तव में हम सभी के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है । 

समुद्र में नावो के द्वारा नाविक सफर करते हैं । कई व्यापारी लोग बड़े बड़े जहाज के  माध्यम से समुद्र में सफर करते हैं  । 

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा यह आर्टिकल आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें ।

Tuesday 12 March 2024

मेरी पसंदीदा किताब पंचतंत्र my favorite book panchatantra in hindi

my favorite book panchatantra in hindi 

दोस्तों नमस्कार कैसे हैं आप सभी, दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं मेरी पसंदीदा बुक पंचतंत्र पर लिखित यह आर्टिकल आप इसे जरूर पढ़ें और अपने दोस्तों में शेयर करें 

पंचतंत्र एक ऐसी किताब है जो मेरी सबसे फेवरेट है। पंचतंत्र के जरिए हमें कहानियों के जरिए बहुत ही कम शब्दों में बहुत कुछ सीखने को मिलता है, एक तरह से हम देखें तो पंचतंत्र किताब के जरिए हम अपना मनोरंजन करते हुए जीवन की कई आने वाली समस्याओं से निपटने का तरीका ढूंढ पाते हैं।

वास्तव में पंचतंत्र किताब काफी महत्वपूर्ण है इसमें कई कहानियों का संग्रह है जो हमें नैतिक एवं दार्शनिक शिक्षा देती है। इस पुस्तक में कई सारी कहानी है। पंचतंत्र की कहानियों में मनुष्य, पशु पक्षियों सभी के बीच हुए संवादों के बारे में दिखाया जाता है और नैतिक उद्देश्य दिखाकर लोगों को शिक्षा दी जाती है। 

पंचतंत्र की किताब न केवल बच्चों के लिए है बल्कि है यह सभी वर्ग के लोगों के लिए है क्योंकि पंचतंत्र के जरिए बहुत ही कम शब्दों में हम बहुत कुछ सीख पाते हैं और अपनी समस्याएं पल भर में दूर कर पाते हैं।

पंचतंत्र की कहानियों में मित्र भेद एवं नीति की कहानी है। मित्र भेद कहानियां मित्रता के बारे में महत्व देती हैं एवं नीति की कहानी हमें नैतिकता और विवेक के बारे में बताती हैं। वास्तव में पंचतंत्र की कहानी हमें कम शब्दों में बहुत कुछ सिखा देती हैं। पंचतंत्र की कई कहानियों में एक खरगोश और कछुआ की कहानी भी है जो मुझे काफी पसंद है, हमको बहुत कुछ सिखाती हैं।

पंचतंत्र की कहानी हिंदी साहित्य के लिए काफी महत्वपूर्ण है जो हमारे समाज को नैतिकता का ज्ञान देती हैं, साथ में सूझबूझ और सहयोग के महत्व को भी समझाती हैं।

जीवन में हो रहे उतार-चलाप के बारे में भी हमें सिखाती हैं कि कैसे हम विकट परिस्थितियों से निकल सकें, हमें उन परिस्थितियों में किस तरह के निर्णय लेना चाहिए इस बारे में हमारी काफी मदद करती हैं।

वास्तव में पंचतंत्र की कहानी मनोरंजन के साथ में हमारे ज्ञान का प्रमुख साधन है।

दोस्तों हमें बताएं की पंचतंत्र पर लिखा हमारा लेख आपको कैसा लगा इसी तरह के बेहतरीन आर्टिकल को पाने के लिए हमें सब्सक्राइब करें धन्यवाद।

Wednesday 6 March 2024

निरक्षरता पर निबंध Niraksharta par nibandh

निरक्षरता पर निबंध 

दोस्तों नमस्कार, आज हम आपके लिए लाए हैं निरक्षरता पर हमारे द्वारा लिखित निबंध आप इसे जरूर पढ़ें तो चलिए आज के हमारे इस निबंध को पढ़ते हैं 

प्रस्तावना - निरक्षरता का अर्थ है निरक्षर होना यानी जिसे अक्षर का ज्ञान नहीं वह निरक्षर कहलाता है। निरक्षरता आज के समय में एक समस्या बनी हुई है। पहले के समय से आज के समय में भले ही पढ़ाई पर जोर दिया गया हो लेकिन फिर भी आज के समय में कई निरक्षर लोग मिलेंगे। निरक्षरता को दूर करना बेहद जरूरी है क्योंकि इससे कई सारी समस्याएं हमारे समाज में होती हैं।

निरक्षरता से समस्याएं - निरक्षरता देश के लिए, समाज के लिए एक अभिशाप है क्योंकि हमारा समाज जब निरक्षर होगा तो कई समस्याएं हमें देखने को मिलेंगी। 

निरक्षर होने की वजह से समाज के लोग जागरूक नहीं हो पाएंगे और कई फायदेमंद योजनाओं का फायदा भी नहीं उठा पाएंगे,  निरक्षरता की समस्या की वजह से कई लोग अच्छा कार्य नहीं कर पाते और उन्हें मजबूरी बस मजदूरी करना पड़ती है। 

कई जगह हम देखते हैं कि कई ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूल नहीं है या है तो काफी दूर है जिस वजह से ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे बच्चियों को स्कूल जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है जिस वजह से वह स्कूल नहीं जा पाते और वह निरक्षर रह जाते हैं। 

निरक्षरता की वजह से कई बार कुछ लोग देश हित के लिए कई कार्य नहीं कर पाते हैं, कई लोग बड़े-बड़े उच्च पदों पर पहुंच जाते हैं लेकिन उच्च स्तर की पढ़ाई ना होने की वजह से उन्हें ज्ञान नहीं होता और कई लोग उनसे अपने निजी फायदे के लिए कई कार्य करवा लेते हैं इस तरह की समस्या निरक्षरता की वजह से देखी गई हैं। 

निरक्षरता की वजह से देश में गरीबी भी देखने को मिल रही है दरअसल निरक्षर लोगों को कोई अच्छा रोजगार नहीं मिल पाता जिस वजह से वह कोई अच्छा सा कार्य नहीं कर पाते और वह केवल मेहनत मजदूरी करके अपना भरण-पोषण बड़ी मुश्किल से कर पाते हैं और इस तरह से गरीबी की समस्या भी होती है।

पुराने समय से अभी तक के समय के साथ बदलाव - पुराने समय से आज तक के समय में काफी बदलाव हो चुका है पहले ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूलों की कमी थी लेकिन आज के समय में गांव गांव में स्कूल है। पहले जिन गांव में स्कूल नहीं थे उन गांव के आसपास या आसपास के गांव में स्कूल देखे जाते थे जिससे कुछ बच्चे चलकर या साइकिल से स्कूलों में जा पाते थे।

भले ही ग्रामीण क्षेत्रों में आज हायर सेकेंडरी तक स्कूल ना हो लेकिन कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में मिडिल क्लास तक की शिक्षा दी जाती है जिस वजह से पहले से आजकल के समय में विद्यार्थियों को थोड़ी सुविधा मिली है लेकिन फिर भी आज शिक्षा के क्षेत्र में और भी विकास होना जरूरी है। 

शिक्षा के क्षेत्र में आज भी विद्यार्थियो को उच्च स्तर की पढ़ाई करने के लिए बाहर जाना पड़ता है या आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों तक या शहरों तक जाना पड़ता है जिस वजह से कई मां बाप अपने बच्चों को उच्च स्तर की शिक्षा नहीं दिलवा पाते।

निरक्षरता दूर होगी तो बदलाव होगा - हमारे भारत देश में निरक्षरता यदि दूर होगी तो वास्तव में काफी बदलाव हो सकता है। आज के समय में कई लोग ऐसे हैं जो मजदूरी वर्ग के हैं। अगर मजदूरी वर्ग के लोगो को शिक्षा प्राप्त करने का मौका मिलता है तो वास्तव में वह कई नए नए क्षेत्रों या अपने काबिलियत के अनुसार कुछ क्षेत्रों में अच्छा कार्य कर सकेंगे जिससे देश की उन्नति भी होगी और उनके जीवन में भी बदलाव होगा।

सरकार लोगों को शिक्षा देने के लिए काफी कोशिश कर रही है लेकिन फिर भी कई लोग निरक्षर रह जाते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को भी शिक्षा की ओर जागरूक रहने की जरूरत है। ग्रामीण क्षेत्रों के लोग शिक्षा की ओर जागरूक होंगे तो देश आगे बढ़ेगा और देश की कई समस्याएं दूर होंगी और देश से बेरोजगारी दूर हो सकेगी वास्तव में निरक्षरता दूर होकर हमारे जीवन में काफी बदलाव हो सकता है।

उपसंहार - निरक्षरता किसी भी देश के लिए अभिशाप है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक होना चाहिए कि वे शिक्षा के महत्व को समझें। लड़के लड़कियों को बेहतर से बेहतर शिक्षा दिलवायें जिससे देश आगे बढ़े।

दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह लेख आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें धन्यवाद।

Monday 26 February 2024

हिंदी पत्रकारिता पर निबंध Hindi patrakarita par nibandh

Hindi patrakarita par nibandh

दोस्तों नमस्कार कैसे हैं आप सभी, दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं हिंदी पत्रकारिता पर निबंध तो चलिए पढ़ते हैं हिंदी पत्रिका पर हमारे द्वारा लिखे इस निबंध को 


प्रस्तावना- हिंदी पत्रकारिता आज के समय में काफी महत्वपूर्ण साबित हुई है क्योंकि इसका काफी ज्यादा महत्व है। हिंदी पत्रकारिता के जरिए समाज में कई तरह की जानकारियां फैलाई जाती हैं, लोगों को जागरूक किया जाता है और उनके कई अधिकारों की भी जानकारी दी जाती है। हिंदी पत्रकारिता समाज के लिए काफी जरूरी है।

हिंदी पत्रकारिता का उद्देश्य- हिंदी पत्रकारिता का आज के समय में काफी महत्वपूर्ण उद्देश्य है, वह लोगों को जागरूक करती है और एक तरह से उनके अधिकारों की जानकारी उन्हें देती है। 

आज के समय में पत्रकारिता केवल एक पत्रकारता नहीं है बल्कि यह समाज का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जो सच दिखाता है, जो लोगों को जागरूक करके उन्हें उनके अधिकारों के बारे में बताता है और हर क्षेत्र के बारे में आपको जानकारी देता है इसी उद्देश्य के लिए हिंदी पत्रकारिता शुरू की गई। 

हिंदी पत्रकारिता के जरिए हमें कई जानकारियां प्राप्त होती हैं। पत्रकारिता में साहस के जरिए निष्पक्ष सच दिखाया जाता है जो काफी जरूरी है।

हिंदी पत्रकारिता पर भ्रष्टाचार का असर- आज के समय में हम देखते हैं कि भ्रष्टाचार चारों ओर है। हिंदी पत्रकारिता में भी भ्रष्टाचार की वजह से पत्रकारों को कई चुनौतियां देखने को मिलती हैं, उन पर कई तरह का दबाव डाला जाता है। 

भ्रष्टाचार के साथ उनको सत्ताधारी ताकतो के आगे झुकने के लिए मजबूर किया जाता है, यह बिल्कुल भी सही नहीं है। यदि पत्रकारिता पर ही दबाव डाला जाए तो फिर सच कैसे सामने आएगा। भ्रष्टाचार को देश से उखाड़ फेंक देना चाहिए जिससे पत्रकारिता को चुनौतियों का सामना न करना पड़े।

उपसंहार- वास्तव में हिंदी पत्रकारिता हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है जो निष्पक्ष समाज को सच दिखाता है और समाज के लोगों को जागरूक करता है, समाज के लोगों के अधिकारों को बताकर उन्हें अपना हक लेने के लिए जानकारी देता है। वास्तव में हिंदी पत्रकारिता का हमारे जीवन में काफी ज्यादा महत्व है।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा यह आर्टिकल Hindi patrakarita par nibandh आप अपने दोस्तों में शेयर करे और हमें सब्सक्राइब करें धन्यवाद।